बलरामपुर जिलें में रिंग रोड का निर्माण कार्यदायी संस्था ने शुरू कर दिया है। बारिश के कारण रिंग रोड का निर्माण करीब दो माह तक बंद रहा। कुआनो रेंज कार्यालय के पास से बहराइच मार्ग होते हुए बिजलीपुर के पास तुलसीपुर रोड को जोडेगा। करीब 21 किमी लंबा रिंग रोड बनाने के लिए किसानों से जमीन खरीदी गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: राप्ती नदी में डूबा मासूम, मां के पीछे घर से था निकला
दो गांवों गनवरिया व हंसुवाडोल के किसानों ने अभी जमीन का बैनामा नहीं किया है। दोनों गांवों से करीब 3.499 हेक्टेयर जमीन का बैनामा लेना है। डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि रिंग रोड का निर्माण चल रहा है। जिन किसानों ने जमीन का बैनामा नहीं कराया है। उनकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। रिंग रोड के निर्माण के लिए जमीनों को समतल करने के लिए मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ मार्ग पर पड़ने वाले छोटे और बड़े पुलों का निर्माण भी चल रहा है।