सरयू पुल में फिर आई दरार, बंद हो सकता है चार जिलों का आवागमन

बहराइच जिले के लखनऊ हाईवे पर सरयू पुल के ज्वांइटर पर एक बार फिर से दरार आ गई है। सोमवार को पुल पर दरार दिखने से आवागमन में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुल से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर व गोंडा जिले के हजारों वाहनों का आवागमन होता है।





यह भी पढ़ें : कोहरगड्डी जलाशय के बांध में दरार, कटान रोकने में जुटे कर्मी



जरवल रोड थाना क्षेत्र में संजय सेतु ज्वाइंटर में खराबी आ गई है, लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा है। पुल के ज्वाइंटर में दरार पड़ना यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी ज्वाइंटर में कई बार दरार चुकी है, लेकिन मरम्मत सही से न होने के चलते यह पूरी तरह से सही नहीं हो पाता है। इस पुल का निर्माण 1981 में किया गया था। यह पुल करीब 43 साल पुराना है। स्थानीय लोगों व पुलिस की माने तो इस पुल से प्रतिदिन 30 से 35 हजार छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है।


जल्द ही कराया जाएगा मरम्मत कार्य 


संजय सेतु के ज्वाइंटर में दरार आने की जानकारी नहीं है। एनएचआई समेत संबंधित विभाग के अफसरों को मौके पर भेजकर इसे जल्द सही कराया जाएगा - मोनिका रानी, डीएम बहराइच

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.