रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के बूधीपुर गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने छह वर्षीय मासूम को रौंद दिया। गोंडा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बूधीपुर निवासी सद्दाम ने बताया कि छोटा भाई गोलू (6) गांव के पास नयानगर-मौर्यागंज संपर्क मार्ग पर खड़ा था। इसी बीच नयानगर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने गोलू को रौंद दिया। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल गोंडा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओपी सिंह चौहान ने बताया कि डीसीएम को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।