UP News: देवीपाटन मंडल को मिली तीन अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, जाने किन रूटों पर होगा इन ट्रेनों का संचालन

रेलवे बोर्ड ने देशभर में 26 नई अमृत भारत ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इनमें से तीन ट्रेनों की सौगात देवीपाटन मंडल को मिली है। जिनसे मंडल की करीब एक करोड़ की आबादी को इन ट्रेनों से सफर की सुविधा मिलेगी। 





यह भी पढ़ें : Bahraich News: बहराइच के महाराजगंज में इन 23 घरों पर नोटिस चस्पा, जाने क्या हैं वजह




इन रूटों पर होगा इन ट्रेनों का संचालन 


देवीपाटन मंडल को मिलने वाली तीन नई अमृत भारत ट्रेनों का संचालन गोरखपुर से बांद्रा वाया गोंडा होकर, छपरा से अमृतसर वाया गोंडा होकर और गोमतीनगर से मालतीपटपुर (उड़ीसा) वाया गोंडा होकर तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन शामिल हैं। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को पत्र लिखकर आपस में समन्वय स्थापित करके ट्रेनों की समयसारिणी तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।


अमृत भारत ट्रेनों में कोचों की संख्या 


इन अमृत भारत ट्रेन में केवल स्लीपर व जनरल कोच ही होंगे। खास बात ये है कि ट्रेन के आगे-पीछे इलेक्ट्रिक इंजन लगे रहेंगे। यात्रा के दौरान इसमें कंपन न के बराबर होगा। इस ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी। एक बार में 1,834 लोग यात्रा कर सकेंगे। सभी कोच को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। 


कब तक शुरू होगा इन ट्रेनों का संचालन


रेलवे बोर्ड ने अमृत भारत ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। उम्मीद है कि दिसंबर माह से इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। 


रेलवे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शरद कुमार के अनुसार उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा आदि प्रमुख राज्यों सहित दिल्ली, मुंबई और पुणे सहित बड़े नगरों को आपस में जोड़ने का लक्ष्य है। जिससे इन प्रदेशों में कामगारों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके। इसके लिए जोर-जोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उधर, इस ट्रेन के चलने से देवीपाटन मंडल के लोगों को सीधे तौर से पुरी की यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इन ट्रेनों के संचालन से सबसे अधिक कामगार लोगों को लाभ होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.