Balrampur News: दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला

बलरामपुर में देवीपाटन दर्शन के लिए जा रहे एक श्रद्धालु को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अनुसार, ट्रक इतनी तेज चल रहा था कि अगर अन्य लोग सड़क से न भागते, तो सभी पर ट्रक चढ़ जाता। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर नगर के पार्क और चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, सर्वे शुरू




NH-730 पर हुआ हादसा


यह हादसा बलरामपुर के तुलसीपुर रोड एनएच-730 के पास हुआ। जब कई लोग शनिवार रात को देवीपाटन मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। रात के करीब 1 बजे लौकहवा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 15 वर्षीय राजकुमार को कुचल दिया।



परिवार में शोक का माहौल 


परिजनों ने बताया कि वे पैदल ही मंदिर जा रहे थे। तभी ट्रक ने राजकुमार को टक्कर मार दी। लोगों का कहना है कि ट्रक इतनी तेजी से आया कि अगर वे सब वहां से भागते नहीं, तो सभी पर चढ़ जाता। हादसे के लगभग आधे घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची। परिजन राजकुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।


महराजगंज तराई थाना के प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बलरामपुर भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक और चालक की तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। यदि शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.