बलरामपुर जिलें के बीचों बीच स्थित दो कॉलेजों में डेलीगेट चुनाव के कारण बृहस्पतिवार को शहरवासी जाम की समस्या से जूझते नजर आए। सभी रोड़ पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। कोतवाली नगर से वीर विनय चौराहा होते हुए पीपल तिराहा तक करीब एक किलोमीटर का सफर तय करने में लोगों को 40 मिनट लग गए।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: दीक्षांत समारोह में एमएलके पीजी कॉलेज के तीन विद्यार्थियों को मिला पीएचडी का अवार्ड
बृहस्पतिवार को डेलीगेट चुनाव के लिए शहर में तुलसीपुर रोड पर स्थित एमपीपी इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज को मतदान केंद्र बनाया गया था। शहर के बीचों बीच मतदान केंद्र होने के बाद भी न तो कोई रूट डायवर्जन किया गया और न ही बाहर से आने वाले मतदाताओं के वाहनों के लिए कोई पार्किंग का प्रबंध। ऐसे में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक शहरवासी जाम से परेशान दिखे। तुलसीपुर रोड हो या गोंडा रोड, बहराइच रोड... हर मार्ग पर वाहनों की कतार लगी रही। जाम के कारण लोगों को काफी मुश्किलों से जूझना पड़ा।
किए जाने चाहिए वैकल्पिक प्रबंध
जाम में फंसे मुकेश शुक्ला का कहना था कि कोतवाली नगर से वीर विनय चौराहा होते हुए पीपल तिराहे तक की दूरी महज एक किलोमीटर है। बृहस्पतिवार की सुबह 11.10 बजे निकलने के बाद 11.50 बजे पहुंच सके। उनका कहना था कि जब पता था कि चुनाव है तो यातायात को लेकर अतिरिक्त प्रबंध करना चाहिए। गोंडा जा रही प्रतिभा व गिरिजा का कहना था कि न कोई रूट डायवर्जन है और न ही कोई इंतजाम। कहीं भी यातायात का प्रबंध नहीं दिख रहा है।
लगाए गए थे यातायात पुलिसकर्मी
ग्रामीण इलाकों से बाइक व निजी वाहनों से चुनाव में वोट डालने के लिए लोगों के आने व सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों के कारण थोड़ी दिक्कत आई थी। हालांकि यातायात पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। कोई ज्यादा समस्या नहीं आने दी गई। - उमेश सिंह, यातायात प्रभारी