UP News: उत्तर प्रदेश के इस जिलें में छुहारे बंटने के दौरान घराती और बरातियों में चली कुर्सी-बेल्ट, इस वजह से हुआ बवाल

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में स्थित एक बैंकट हॉल में रविवार की शाम निकाह के छुहारे बांटने के दौरान घराती और बरातियों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट करने के साथ बेल्ट और कुर्सियों से एक दूसरे को मारने लगे। इससे बैंकट हॉल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मारपीट कर रहे लोगों को तितर बितर किया और 12 लोग हिरासत में लिए। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: बोलेरो और बाइक की टक्कर में चाचा की मौत, भतीजा घायल




इस वजह से हुआ बवाल


रविवार को संभल जिले में एक मोहल्ला निवासी युवक की बरात हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में पहुंची थी। बरात का इंतजाम बैंकट हॉल में किया गया था। निकाह की रस्म अदा होने के बाद छुहारे बांटे जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने छुहारों से भरी थैली को फाड़ दिया। इससे ही बराती और घरातियों में मारपीट शुरू हो गई। वायरल वीडियो में काफी संख्या में युवा एक दूसरे की पिटाई कर रहे हैं और कुर्सियों से भी हमला करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने विवाद कर रहे लोगों को लाठी से खदेड़ा है। हयातनगर थाना प्रभारी ने बताया कि 12 लोगों को मारपीट के दौरान हिरासत में लिया गया था। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.