Balrampur News: बलरामपुर में ईको टूरिज्म सुविधाओं का किया जाएगा विकास

बलरामपुर जिले में भी ईको-पर्यटन सुविधाओं का विकास किए जाएगा। इस संदर्भ में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सुहेलवा वन्यजीव अभयारण्य के बफर जोन में ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सके। उन्होंने पर्यटन विकास को लेकर चल रही योजनाओं को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए हैं।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर को मिला कायाकल्प अवार्ड, दूसरे स्थान पर महिला अस्पताल




बुधवार को पर्यटन भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की गति तेज करने व कार्यदायी संस्थाओं की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास में अयोध्या के माडल को अपनाएं। अयोध्या की तर्ज पर पानी की निकासी, सीवर, बिजली सहित अन्य कार्यों को किया जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के पर्यटन विकास के दौरान इस बात का ख्याल रखा जाए कि उसकी भव्यता प्रभावित न हो। 


भूमि अधिग्रहण संबंधी समस्याओं या रुकावटों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश भी दिए। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने श्री देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद से जुड़ी योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने पर्यटन स्थलों के विकास के संबंध में जनप्रतिनिधियों की राय लेकर सभी मंडलों के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने महाकुंभ-2025 से संबंधित कार्यों का भी जायजा लिया और 10 दिसंबर से पूर्व सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.