Balrampur News: तुलसीपार्क को संवारने की कवायद, निर्माण कार्य हुआ शुरू

बलरामपुर शहर के पार्कों की बदहाली को सुधारने के लिए आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर ने कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत तुलसीपार्क को समतलीकरण करके और मुख्य गेट को ऊंचा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


तुलसीपार्क का निरीक्षण करते बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष 


यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर में बंदरो को पकड़ने के लिए चलाया गया अभियान




नगर पालिका अध्यक्ष डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि तुलसीपार्क के समतलीकरण के सुंदरीकरण कराया जा रहा है। कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि पार्क के गेट को ऊपर कराकर उसको सजाया जाएगा, जमीन को समतल बनाकर झूले लगाए जाएंगे। सुंदरता बढ़ाने के लिए पार्क के किनारे-किनारे पौधे और लाइटें लगवाई जाएंगी। इसे दीपावली के पहले पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। मौके पर अधिशाषी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य, अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.