Balrampur News: बलरामपुर नगर के आधे शहर में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप

बलरामपुर नगर के आधे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति लगभग 24 घंटे तक बाधित रही। शनिवार रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एमपीपी इंटर कॉलेज के पास दो विद्युत खंभे गिर गए, जिससे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। विद्युत कर्मियों ने सुबह से मरम्मत कार्य शुरू किया, लेकिन समस्या के समाधान में पूरा दिन लग गया।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर नगर के पार्क और चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, सर्वे शुरू



बलरामपुर नगर में शनिवार रात करीब 1:00 बजे अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार टक्कर से दो विद्युत खंभे टूट गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। घटना बलरामपुर तुलसीपुर मार्ग पर महाराजा पाटेश्वरी प्रसाद (एमपीपी) इंटर कालेज के समीप हुई, जहां 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन के दो खंभे गिर गए। वाहन की गति इतनी तेज थी कि लोहे के खंभे जमीन से उखड़कर गिर गए।



इन 10 मुहल्लों की गुल रही बिजली


रविवार की सुबह तक शहर के 10 मुहल्लों की बिजली गुल रही। विद्युत विभाग को स्थानीय निवासियों ने फोन करके जानकारी दी कि विद्युत आपूर्ति क्यों बाधित हुई है। लोगों ने बताया कि खंभा टूटने से वीर विनय चौराहा से तुलसीपुर मार्ग पर आंबेडकर तिराहा, वीर विनय से चौक, नपा रोड, तुलसीपार्क, झारखंडी, पुरैनिया तालाब, घासमंडी, फरासखाना, नई बस्ती आंशिक, जिला मेमोरियल और महिला अस्पताल तक विद्युत आपूर्ति ठप रही।


यह भी पढ़ें : Balrampur News: दीपावली से पहले 254440 किसानों के खाते में पहुंची सम्मान निधि, 11898 का पैसा अटका



मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया


अवर अभियंता अमित कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि नया खंभा लगाकर लाइन को ठीक करने में समय लगा। अंततः, बिजली आपूर्ति सामान्य हो गई है। इसके साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और सीसीटीवी कैमरा से वाहन का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.