सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के हैलारा में तेंदुआ दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने पिंजरा लगवाकर तेंदुए को पकड़वाए जाने की मांग की है। हलौरा निवासी निसार, बुद्धू, स्वामी ने बताया कि करीब दो माह से तेंदुआ गांव के इर्द-गिर्द घूमता रहता है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: रूट डायवर्जन न होने से 40 मिनट में सिर्फ एक किलोमीटर का सफर
शुक्रवार की सुबह वह अपने घर से मस्जिद में जा रहे थे। तभी मस्जिद के बाहर तेंदुआ खड़ा दिखा। तेंदुए को देख वह भागकर अपने घर में घुस गए। ग्रामीणों ने तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गांव में कैमरा लगवाने की मांग की है। वहीं रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि गांव में पिंजरा लगवाया गया तथा पिंजरे के पास ट्रेपिंग कैमरा भी लगा दिया गया है।