Balrampur News: शारदीय नवरात्रि में यात्रियों की सुविधा के लिए गोंडा-तुलसीपुर-गोंडा स्पेशल ट्रेन का किया जा रहा संचालन, जाने किन-किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

गाड़ी संख्या 05077/05078 गोण्डा-तुलसीपुर-गोण्डा विशेष गाड़ी का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 05077 गोण्डा से 3 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक कुल 10 फेरों के लिए चलेगी। गाड़ी संख्या 05078 तुलसीपुर से 4 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक कुल 10 फेरों के लिए चलेगी।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: तुलसीपुर के लिए चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने कब से होगा संचालन




इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव


गाड़ी संख्या 05077 गोण्डा से रात्रि 9:50 बजे चलकर, सुभागपुर - 10:12 बजे, इटियाथोक - 10:34 बजे, भवानीपुर कलां - 10:45 बजे, बलरामपुर - 10:56 बजे, झारखंडी - 11:04 बजे, गैंजहवा - 11:14 बजे, कौवापुर - 11:28 बजे, लक्ष्मणपुर हाल्ट - 11:35 बजे चलकर तुलसीपुर स्टेशन पर रात्रि 12:15 बजे पर पहुंचेगी।


गाड़ी संख्या 05078 तुलसीपुर से रात 2:40 बजे प्रस्थान करके लक्ष्मणपुर - 2:51 बजे, कौवापुर - 3:02 बजे, गैंजहवा - 3:14 बजे, झारखंडी - 3:26 बजे, बलरामपुर - 3:36 बजे, भवानीपुर कलां - 3:49 बजे, इटियाथोक - 4:00 बजे, सुभागपुर - 4:20 बजे चलकर गोंडा सुबह 5:00 बजे पहुंचेगी।


गाड़ी में कुल कोचों की संख्या 


गोंडा-तुलसीपुर-गोंडा विशेष ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे, जिसमें 2 पावर कार और 6 डेमू कोच शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.