UP Anganwadi Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी में भर्ती के लिए इन चार जिलों से निकले फॉर्म, इस दिन से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी के 20 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती चल रही है। हाल ही में 4 नए जिलों में आंगनवाड़ी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिए गए हैं। इन चार जिलों में कुल पद 1577 पदों को भरा जाएगा, जिसमें प्रयागराज, देवरिया, बलरामपुर और गोंडा आंगनवाड़ी केंद्रों के नाम शामिल है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन जमा कर सकती हैं, क्योंकि उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।





यह भी पढ़ें : Kota Bus Accident: राजस्थान के कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कूल बस




इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट (upanganwadibharti.in) पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। जिलेवार आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर से 9 नवंबर निर्धारित की गई है। यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के माध्यम से कुल 23753 पदों को भरा जाएगा।


जाने क्या हैं पात्रता मानदंड


आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक महिला उस जिले और ग्राम सभा/वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिसके लिए वह आवेदन करना चाहती है।


उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।


कैसे करें आवेदन


सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट (upanganwadibharti.in) पर जाना होगा। भर्ती अनुभाग पर क्लिक करें और अपना जिला चुनें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। फॉर्म जमा करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसका एक प्रिंटआउट निकाल लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.