Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय तक होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, 34.60 करोड़ रुपए का भेजा गया प्रस्ताव

बलरामपुर जिले में निर्माणधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय तक रिंग रोड से फोरलेन का निर्माण कराने पर 34 करोड़ 59 लाख 89 हजार 140 रुपये खर्च किए जाएंगे। 1.75 किलोमीटर लंबाई में 25 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण के लिए 3.28 हेक्टेयर भूमि का सीमांकन किया गया है। इसको लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में युवक ने स्वयं ही चाकू से गला काट किया आत्महत्या का प्रयास, वजह जान रह जाएंगे हैरान



सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने दिया था निर्देश 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों जनपद भ्रमण के दौरान रिंग रोड से मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय तक 25 मीटर चौड़े फोरलेन का निर्माण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था। इसके बाद अफसरों ने इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की। मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के लिए 1.75 किलोमीटर लंबा फोरलेन का प्रस्ताव तैयार किया है।


एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड राजेश कुमार ने बताया कि 25 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कराने के लिए 27 करोड़ 18 लाख 72 हजार रुपये खर्च किए जाने की योजना है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। 


भूमि खरीद में खर्च होंगे 7.41 करोड़


मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय तक फोरलेन निर्माण के लिए सड़क के मध्य से दोनों तरफ 12.50-12.50 मीटर भूमि प्रस्तावित की गई है। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि सदर एसडीएम संजीव कुमार यादव से भूमि का आकलन कराया गया है। फोरलेन की भूमि खरीद में सात करोड़ 41 लाख 17 हजार 140 रुपये खर्च होंगे। भूमि खरीद में पांच करोड़ 71 लाख 98 हजार रुपये, भवन और संपत्तियों पर 97 लाख तीन हजार रुपये एवं पेड़ों को हटाने पर 47 लाख आठ हजार 218 रुपये खर्च किए होंगे। विशुनापुर गांव के 77 किसानों से 15 गाटा में 1.027 हेक्टेयर और कोईलरा गांव के 221 किसानों से 52 गाटा में 2.25 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी।


जाने क्या होगा फायदा 


फोरलेन सड़क का निर्माण होने से मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय की खूबसूरती बढ़ेगी। देश-विदेश से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के साथ उनको पढ़ाने शिक्षकों को भी विश्वविद्यालय तक पहुंचने में कोई परेशानी नहीं होगी। आवागमन की सुविधा बेहतर होने से दूरदराज व अन्य जिलों के विद्यार्थी आसानी से आ सकेंगे।


फुलवरिया बाईपास से रिंग रोड तक मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय को फोरलेन से जोड़ने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव में सड़क निर्माण कराने के लिए किसानों से भूमि खरीदी जाएगी। शासन से बजट मिलने के बाद तत्काल काम शुरू करा दिया जाएगा - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.