Balrampur News: सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए मिला सवा करोड़ का बजट

अब जब सड़कों को गड्ढामुक्त करने में महज सात दिन बचे हैं, ऐसे में विभाग बजट की कमी से जूझ रहे हैं। सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग ने जो बजट मांगा था उसका आधा ही बजट मिला है। ऐसे में आधे बजट में पूरी सड़कें कैसे गड्ढामुक्त होंगी यह बड़ा सवाल है। प्रांतीय खंड के एक्सईएन कुमार शैलेंद्र न बताया कि जिले में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए दोनों डिवीजन से ढाई करोड़ रुपये की मांग की गई थी, इसके सापेक्ष सिर्फ सवा करोड़ रुपये ही मिले हैं। हालांकि इसी बजट से संबंधित सड़कों की मरम्मत शुरू करा दी गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: हर्ष और तैय्यबा को मिला गोल्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित




दो दशक से नहीं हुई मरम्मत


तुलसीपुर-जरवा मुख्य मार्ग से जनकपुर जाने वाली सड़क की हालत खराब है। ग्राम प्रधान सगीर खान, राजू, सलमान, दिनेश व तीरथ आदि ने बताया कि करीब 20 वर्ष पहले सड़क बनाई गई थी, जो बनने के कुछ माह में ही जर्जर हो गई थी। तब से सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। गांव के पास सड़क पर बना पुल भी टूट चुका है, इससे चार पहिया वाहन को सड़क के नीचे से जाना पड़ता है।


सड़कों का हाल खस्ताहाल


तुलसीपुर-बघेलखंड मार्ग से चौहत्तर कला, डिहवा, टंकिया और मकुनहवा जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क का निर्माण भी करीब 20 वर्ष पहले कराया गया था। क्षेत्रवासी राजाबाबू, आशीष व दयाशंकर आदि ने बताया कि सड़क की मरम्मत कराने के लिए जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.