Balrampur News: हर्ष और तैय्यबा को मिला गोल्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर में बीते दिन दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर की बीबीए उत्तीर्ण छात्रा तैय्यबा शरीफ व बीसीए उत्तीर्ण छात्र हर्ष गुप्ता को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। गोल्ड मेडल मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।


एमएलके पीजी कॉलेज की छात्रा तैय्यबा शरीफ को गोल्ड मेडल से सम्मानित करती हुई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल


यह भी पढ़ें : Balrampur News: तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने बदली रणनीति, पिंजरे की बकरी को बदला




सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बीबीए व बीसीए की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एमएलके महाविद्यालय की छात्रा तैय्यबा शफीक और छात्र हर्ष गुप्त का चयन गोल्ड मेडल के लिए किया गया था। दोनों विद्यार्थियों को बीते दिन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान सारनाथ के कुलपति प्रो. वडछुंग दोर्जे नेगी एवं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कविता शाह ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि दोनों विद्यार्थी महाविद्यालय के मेधावी छात्र रहे हैं। तैय्यबा शफीक ने जहां विश्वविद्यालय में सर्वाधिक 8.12 सीजीपीए अंक प्राप्त किया, वहीं हर्ष गुप्त को सर्वाधिक 8.23 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए हैं। दोनों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. राघवेंद्र सिंह, प्रो. पीके सिंह, बीसीए के विभागाध्यक्ष अभिषेक सिंह, बीबीए के विभागाध्यक्ष राहुल विशेन, डा. पवन कुमार सिंह, मसूद मुराद, एसोसिएट एनसीसी आफीसर लेफ्टिनेंट डा. देवेंद्र कुमार चौहान आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.