राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर बृहस्पतिवार को महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के शिवानगर गांव के पास बस और कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। देवीपाटन में मां पाटेश्वरी का दर्शन करके लौट रहे गोंडा के विशुनपुर बैरिया रौतावां निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : Lucknow News: महाकुंभ के प्रचार के लिए प्रत्येक मंडल में होगा कुंभ समिट का आयोजन
गोंडा के कोतवाली देहात के विशुनपुर बैरिया ग्राम पंचायत के रौतावां निवासी सुखदेव यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह कार से वह परिवार के लोगों के साथ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर दर्शन करने गया था। दर्शन करने के बाद वह वापस गोंडा जा रहा था, तभी तुलसीपुर से आगे बढ़ने पर बौद्ध परिपथ शिवानगर गांव के पास सामने से आ रही बस ने उसकी कार को ठोकर मार दी। इससे कार सड़क किनारे गड्ढे में चली गई। जिससे कार में सवार सभी घायल हो गए।
घायलों को उपचार के लिए जिला मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पिता जगदंबा प्रसाद (45) और पुत्र शिवसहाय (20) को मृत घोषित कर दिया। इसके अतिरिक्त हादसे में घायल सुखदेव, हरिशंकर, पंकज व संतोष को मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ ललिया ज्योतिश्री ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है।