बलरामपुर में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार रात एक 28 वर्षीय युवक ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस में युवक को जिला मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। युवक की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे बहराइच के लिए रेफर कर दिया। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट मोड़ के पास का है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में ईको टूरिज्म सुविधाओं का किया जाएगा विकास
शुक्रवार देर रात पुरैनियां तालाब निवासी 28 वर्षीय रवि पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट मोड़ के पास चाकू से खुद का गला काटना शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां पर मौजूद आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे बचाने का प्रयास किया और उसके हाथ से चाकू को छीन लिया। देहात कोतवाली से आ रहे सब इंस्पेक्टर ने एंबुलेंस के माध्यम से उसे जिला मेमोरियल अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के बाद डॉक्टरों ने युवक की हालत नाजुक देखते हुए बहराइच के लिए उसे रेफर कर दिया है। डॉक्टर के मुताबिक गले में काफी गहरा घाव हुआ है हालांकि गले की सभी नस सही सलामत है।
किसी के द्वारा मारने की जताई थी आशंका
युवक के मुताबिक उसको यह लग रहा था कि उसे सभी लोग मार डालेंगे। जिसकी वजह से उसने सोचा कि मैं ही खुद को मार डालता हूं। इसलिए उसने चाकू से अपना गला काटना शुरू कर दिया। युवक का कहना है कि यदि कुछ लोग उसे नहीं पकड़ते तो वह खुद को आज मार डालता।
घटना के बाद मौके पर तहसीलदार सदर भी पहुंचे हैं। घटना के बाद से लोग आश्चर्यचकित हैं वही घटना के समय पास में मौजूद लोगों ने बताया कि युवक हरिहरगंज की तरफ से आ रहा था। जैसे वह कलेक्ट्रेट के पास पहुंचा तभी वह अपना गला काटने लगा। किस कारण से उसने यह किया है इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।
सीओ समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल
सूचना के बाद मौके पर जिला मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर में युवक के परिजन और सीओ नगर बृजनंदन राय, देहात कोतवाली प्रभारी दुर्गेश सिंह और नगर कोतवाली प्रभारी शैलेश सिंह पहुंचे। हालांकि किसी कारण की वजह से युवक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जानकारी लेने की कोशिश कर रही है।