यूपी के इस जिलें में 12वीं की छात्रा बनी एक दिन की DM, 8वीं की छात्रा ने संभाला ADM का कार्यभार

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में मिशन शक्ति के पांचवे चरण के अंतर्गत राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाली रश्मि कसौंधन को श्रावस्ती जिले का 1 दिन का जिलाधिकारी बनाया गया. तो वहीं कक्षा 8 में पढ़ने वाली प्राची तिवारी को ADM और कक्षा 7 में पढ़ने वाली रीना को SDM बनाया गया. अधिकारी की कुर्सियों पर बैठने के बाद इन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनीं. वहीं उनके चेहरे पर एक अलग की खुशी देखने को मिली.





यह भी पढ़ें : Balrampur News: हर्रैया तिराहे पर होगा 4-लेन ओवरब्रिज का निर्माण 



तीनों अधिकारियों ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं


तीनों अधिकारियों ने मिलकर जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण किया इस मौके पर जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठने के बाद रश्मि कसौंधन के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देखने को मिली. उन्होंने कहा कि हम पढ़ लिखकर एक उच्च अधिकारी बनना चाहेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करेंगे हमको आज बहुत अच्छा लगा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवे चरण में श्रावस्ती जिला प्रशासन ने हमें एक दिन का डीएम बनाया है.


श्रावस्ती डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, मिशन शक्ति कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मुख्य रूप से महिलाओं का सशक्तिकरण है, इसके अंतर्गत आज कुछ मेधावी छात्राओं को बुलाया गया था. इसमें रश्मि कसौंधन जो कक्षा 12वीं में हैं वे अपनी कक्षा की टॉपर है, उन्होंने आज एक दिन के लिए जिलाधिकारी के रूप में काम किया. इसका मूल उद्देश्य है कि जो अभी हमारी नई पीढ़ी है, जो अभी स्कूली शिक्षा में बच्चियां हैं, उनको इसके माध्यम से प्रेरणा मिले और शासन प्रशासन के बड़े पदों पर जाने के लिए उनका मनोबल बढ़े. इसके साथ ही हमारे पास दो बच्चियां प्राची तिवारी कक्षा 8 और रीना कक्षा 7 में हैं इन्होंने भी एडीएम और एसडीएम के रूप में आज कार्य किया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.