बलरामपुर जिलें के मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर खैरहनिया के मजरे जगतापुर में मां के पीछे खेतों की तरफ जा रहा मासूम राप्ती नदी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने राप्ती नदी में बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: कल आ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी, तैयारी शुरू
जगतापुर निवासी अशोक आर्य उर्फ भूरे ने बताया कि गांव के किनारे ही राप्ती नदी बहती है। नदी के पास उसका खेत है। रविवार की शाम करीब चार बजे खेत में लगे यूकेलिप्टस के पेड़ को पानी देने के लिए उसकी पत्नी संजू जा रही थी। मां के पीछे-पीछे उसका चार वर्षीय बेटा अनुज भी घर से निकल पड़ा। संजू बेटे को नहीं देख पाई। राप्ती नदी के किनारे रास्ते पर जाते समय अनुज का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया।
आसपास मौजूद लोगों ने अनुज को डूबते हुए देखा तो शोर मचाने लगे। अनुज के डूबने की सूचना मथुरा पुलिस चौकी में दी गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने नदी में अनुज की तलाश की, लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल पाया। मथुरा पुलिस चौकी प्रभारी ओम नरायन मिश्र ने बताया कि बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर भेज दी गई है। बच्चे की तलाश की जा रही है।