बलरामपुर जिले के गैसड़ी ब्लॉक के रामपुर रेंज में ईको पर्यटन योजना के तहत दारा नाला के समीप विकसित जरवा ईको पर्यटन स्थल छह नवंबर से आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा। यहां पर घूमने के साथ ही पर्यटकों के लिए कई आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। वाकिंग ट्रैक के साथ ही झूले भी लगाए गए हैं।
विकसित पर्यटन स्थल का निरीक्षण करते मुख्य वन संरक्षक |
यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगेगा सोलर प्लांट, भक्तों को नहीं होगी कोई भी असुविधा
बृहस्पतिवार को एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव ने विकसित किए गए पर्यटन स्थल का जायजा लिया। डीएफओ डॉ. एम सेम्मारन ने बताया कि जरवा पर्यटन स्थल को छह नवंबर से आम जनमानस के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान मानव-वन्य जीव संघर्ष को लेकर चर्चा की गई और उसकी रोकथाम के लिए रणनीति तैयार करके काम करने का सुझाव दिया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि सुहेलवा टाइगर रिजर्व का प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है, जो शीघ्र ही मूर्तरूप लेगा। इसके बाद जिले में पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के साथ पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। बलरामपुर जनपद भी विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अपनी पहचान कायम करेगा।