स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की जांच के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. पिंजी जोवल ने कायाकल्प अवार्ड का परिणाम जारी किया है। इसमें 85.27 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त जिला अस्पताल को बलरामपुर जिले में पहला स्थान मिला है। इसके साथ ही महिला अस्पताल को दूसरा स्थान मिला है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बसों की रफ्तार पर लगाम लगाएगा व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, जाने कैसे काम करता है यह उपकरण
पिछले दिनों में कायाकल्प अवार्ड के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने संयुक्त जिला अस्पताल, महिला अस्पताल व मेमोरियल अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया था। इसमें मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, ईको फ्रेंडली, चहारदीवारी के साथ ही अन्य सुविधाओं की जांच की गई थी। कायाकल्प अवार्ड में संयुक्त जिला अस्पताल को 85.27 अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान मिला है। वहीं, महिला अस्पताल 81.30 फीसदी अंक के साथ जिले में दूसरे नंबर पर है।
क्वालिटी प्रबंधक डॉ. रूचि पांडेय ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए अस्पताल में अलग-अलग टीमों को लगाया गया था। ओपीडी से लेकर वार्ड तक के प्रभारी नियुक्त किए गए थे। हरेक सुविधाओं की मानीटरिंग की गई। प्रतिदिन सीएमएस डॉ.राज कुमार वर्मा ने वार्डों की व्यवस्थाओं का सत्यापन किया।
ग्रामीण क्षेत्रों के 35 अस्पतालों को भी मिल चुका हैं कायाकल्प अवॉर्ड
सीएमओ डॉ. मुकेश रस्तोगी ने कायाकल्प अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। बताया कि इससे पहले ग्रामीण इलाकों के 35 अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड मिल चुका है।