Karwa Chauth Vrat 2024: प्यार और विश्वास के प्रतीक करवा चौथ के पावन पर्व आज, यहां देखें व्रत, पूजन मुहूर्त और चांद के निकलने का समय

करवा चौथ व्रत प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. करवा चौथ का व्रत इस बार 20 अक्तूबर 2024 को है.




करवा चौथ का व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया है. करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य देने के बाद व्रत पारण करती हैं. इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान श्रीगणेश, चंद्र देव व कार्तिकेय भगवान की पूजा का विधान है 


जानिए कब है करवा चौथ व्रत मुहूर्त?


करवा चौथ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी 20 अक्तूबर को सुबह 06 बजकर 46 मिनट से प्रारंभ होगी और 21 अक्तूबर को सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.करवा चौथ व्रत का समय सुबह 06 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.


जानिए कब है करवा चौथ पूजन मुहूर्त?


करवा चौथ पूजन मुहू्र्त शाम 05 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 01 मिनट तक रहेगा.


जानिए करवा चौथ के दिन कब निकलेगा चांद?


करवा चौथ के दिन चंद्रदर्शन का समय रात 07 बजकर 53 मिनट है.लेकिन अलग-अलग स्थानों पर चांद के निकलने का समय अलग भी हो सकता है.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.