जाने कैसे दीपावाली में प्राप्त कर सकते हैं निःशुल्क गैस सिलेंडर

उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दीपावली से पहले निःशुल्क एलपीजी सिलिंडर (रीफिल) दिया जाएगा। उन्हें होली से पहले भी मुफ्त सिलिंडर मिलेगा, लेकिन इसका लाभ सिर्फ आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही मिल सकेगा।





यह भी पढ़ें : UP News : 100 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही ट्रेन से गिरी बच्ची, फिर जो हुआ उसे जानकर रह जाएंगे हैरान




उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला लाभार्थियों की संख्या 1,85,95,736 है, जिनमें अभी सिर्फ 1,08,29,669 का ही आधार बैंक खाते से लिंक और प्रमाणित है। जाहिर है कि करीब 41% लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित रह सकती हैं। हालांकि, जैसे-जैसे इनके आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूरी होती जाएगी, उन्हें योजना का लाभ मिलने लगेगा। बीते वर्ष महज 54 लाख आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही मुफ्त सिलिंडर का लाभ मिल सका था।


मुफ्त सिलिंडर योजना पर 1889 करोड़ व्यय करेगी सरकार


खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर माह में और दूसरे चरण में जनवरी से मार्च-2025 तक दो मुफ्त सिलिंडर प्रदान किए जाएंगे। यह लाभ सिर्फ ऐसे लाभार्थियों को ही मिलेगा जिनके बैंक खाते आधार से लिंक और प्रमाणित होंगे। दीपावली और उसके बाद होली में मुफ्त दिए जाने वाले सिलिंडर पर चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार 1889.84 करोड़ व्यय करेगी। यह आकलन आधार प्रमाणित मौजूदा लाभार्थियों के आधार पर किया गया है। उत्तर प्रदेश में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत सितंबर माह के अनुसार 842.42 रुपये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.