Lucknow News: महाकुंभ के प्रचार के लिए प्रत्येक मंडल में होगा कुंभ समिट का आयोजन

प्रयागराज में अगले वर्ष आयोजित होने वाले महाकुंभ के प्रचार के लिए संस्कृति विभाग सभी मंडलों में कुंभ समिट का आयोजन करेगा। साथ ही विभिन्न राज्यों व कई देशों में भी रोड शो आयोजित कर महाकुंभ का प्रचार किया जाएगा। इस बार महाकुंभ में 50 करोड़ पर्यटकों के आने की संभावना है। पिछले महाकुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु व पर्यटक आए थे।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: आज बलरामपुर आएंगे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण



कब और किस मंडल में होगा कुंभ समिट का आयोजन 


पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को लोक भवन में पत्रकारों को बताया कि महाकुंभ के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के सभी मंडलों में कुंभ समिट का आयोजन किया जा रहा है। 8-9 अक्टूबर को लखनऊ, 11-12 अक्टूबर को झांसी, 14-15 अक्टूबर को वाराणसी, 17-18 अक्टूबर को चित्रकूट में कुंभ समिट आयोजित किया जाएगा। इसके बाद 21-22 अक्टूबर को कानपुर मंडल में, 24-25 अक्टूबर को अयोध्या मंडल में, 14-15 नवंबर को गोरखपुर मंडल में, 5-6 दिसंबर को देवीपाटन मंडल में कुंभ समिट का आयोजन होगा। इसके अलावा मेरठ, अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, मीरजापुर और बस्ती मंडलों में भी कुंभ समिट का आयोजन किया जाएगा। समिट का समापन 14 दिसंबर को प्रयागराज में होगा।


महाकुंभ के लिए 10 दिसंबर तक सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश 


10 दिसंबर तक महाकुंभ के आयोजन से संबंधित सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके बाद कभी भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयागराज दौरा हो सकता है। मंडलों में आयोजित कुंभ समिट के अंतर्गत कुंभ रोड-शो, बाल- युवा कुंभ, शक्ति कुंभ, कला-संस्कृति कुंभ, कवि कुंभ तथा भक्ति कुंभ जैसे कार्यक्रम सम्पन्न कराए जाएंगे। अब तक संस्कृति विभाग ने 12,600 लोक कलाकारों का पंजीकरण कर लिया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रदेशों के साथ, नेपाल, कंबोडिया, मारीशस, इंडोनेशिया, श्रीलंका, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, फिजी, सिंगापुर, थाईलैंड व यूनाइटेड किंगडम में भी महाकुंभ को लेकर रोड शो आयोजित किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.