Balrampur News: सोहेलवा जंगल में छोड़ा गया हलौरा गांव में पकड़ा गया तेंदुआ

बलरामपुर जिले के हलौरा गांव में बीते सोमवार को पकड़े गए तेंदुएं को पूर्वी सोहेलवा के जंगल में बृहस्पतिवार को सुरक्षित छोड़ दिया गया है। कई दिनों से जरवा कोतवाली क्षेत्र के 20 से अधिक गांवों में तेंदुए की दहशत थी।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: अयोध्या की तर्ज पर बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में भी होगा दीपोत्सव, जलाए जाएंगे इतने दीप




हलौरा गांव में लगे पिंजरे में तेंदुआ सोमवार की देर शाम को कैद हुआ था। पिंजरे के आसपास खेतों से कई अन्य तेंदुओं की आवाज आ रही थी, इसे लेकर ग्रामीण चिंतित थे। रात में ही वन विभाग की टीम सशस्त्र सीमा बल व स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और पिंजरे में फंसे तेंदुए को जनकपुर रेंज लाया गया। इसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि हलौरा गांव में पिंजरे में कैद तीन साल का तेंदुआ पूरी तरह से स्वस्थ है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तेंदुए को सोहेलवा पूर्वी क्षेत्र के जंगल में छोड़ दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.