श्री आदिशक्ति मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर को भी शारदीय नवरात्रि में भक्तों के लिए सजाया गया है। नौ दिनों तक मां पाटेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन व प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
भक्तों के लिए सजा मां पाटेश्वरी का दरबार |
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, 84 सीसीटीवी कैमरे से होगी देवीपाटन मंदिर की निगरानी
मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए देवी दर्शन की विशेष व्यवस्था की गई है। भक्तों की किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं के सुरक्षा की निगरानी की जाएगी।
अराजक तत्वों पर होगी कड़ी नजर
शारदीय नवरात्रि में देवी मां के दर्शन के लिए पूजा पंडालों तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा पंडाल व आसपास सादी वर्दी में पुरुष व महिला आरक्षी भी तैनात रहेंगे। एएसपी को पर्यवेक्षण को जिम्मेदारी दी गई है - विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर