NH-730 को पार कर करते समय तेज रफ्तार बाइक ने अधेड़ को ठोकर मार दी। जिससे वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम लौकहवा निवासी पाले ने बताया कि करीब 55 वर्षीय उनका भाई दशरथ बृहस्पतिवार की सुबह पांच बजे बौद्ध परिपथ को पैदल पार कर रहे थे। तभी अचानक तुलसीपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायल को सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान दशरथ की मौत हो गई। घटना की सूचना उनके परिजन को दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।