Balrampur News: ई-केवाईसी न कराने वाले कार्डधारकों का कटेगा नाम

बलरामपुर जिलें में अक्तूबर माह में ई-केवाईसी न कराने वाले राशन कार्डधारक व उनके सदस्यों का नाम काट दिया जाएगा। इसके साथ ही विभागीय पोर्टल से भी नाम हटाने की कार्रवाई की जाएगी।





यह भी पढ़ें : PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत इनको मिलेंगे 5000 रुपए, जाने क्या होगी योग्यता



पूर्ति विभाग राशन कार्डधारकों के सदस्यों का सत्यापन कराने के लिए ई केवाईसी करा रहा है। जिले में ई केवाईसी कराने के लिए सदस्य रुचि नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पूर्ति विभाग ने राशन कार्डधारकों को ई केवाईसी कराने का अंतिम मौका दिया है। अक्तूबर माह में ई केवाईसी न कराने वालों का नाम कार्ड से हटा दिया जाएगा। इसके बाद उस यूनिट का राशन परिवार को नहीं मिल पाएगा।


जिलें में है 876 कोटे की दुकान


बलरामपुर जिले में 876 कोटे की दुकान हैं। इन दुकानों में 3,55,302 अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्डधारक हैं। इन कार्डों में 16,52,474 सदस्यों के नाम दर्ज हैं। सभी सदस्यों का आधार कार्ड सत्यापन के साथ ही ई-केवाईसी होना है। करीब तीन माह बीत गया, लेकिन अभी तक 9,00,483 सदस्यों की ही ई केवाईसी हो पाई है। जो लक्ष्य का 54.49 प्रतिशत है। अब पांच अक्तूबर से इस माह राशन वितरण शुरू होगा। ऐसे में अब ई केवाईसी काम प्रभावित रहेगा। जब तक 75 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण नहीं हो जाएगा, तब तक ई केवाईसी काम बंद रहेगा।


जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि जिन यूनिटों की ईकेवाईसी नहीं कराई जाएगी, उन्हें यह मान लिया जाएगा कि वह लोग राशन लेने के इच्छुक नहीं हैं। ऐसी स्थिति में उन सदस्यों का नाम राशन कार्ड से काट दिया जाएगा। उन सदस्यों के नाम विभागीय वेबसाइट से भी हटा दिए जाएंगे।



यह भी पढ़ें : UP News: श्रावस्ती के जिलाधिकारी को जालसाज ने दी धमकी, कहा अंजाम अच्छा नहीं होगा




पांच से 25 अक्तूबर तक वितरित होगा खाद्यान्न


कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण पांच से 25 अक्तूबर तक किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि कार्डधारक कोटे की दुकान से ई-पाॅस मशीन से बायोमेट्रिक कराकर राशन का उठान कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.