Bahraich News: बहराइच के महाराजगंज में इन 23 घरों पर नोटिस चस्पा, जाने क्या हैं वजह

बहराइच जिले के कुंडासर-महसी-नानपारा मार्ग पर महराजगंज के किमी-38 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्व में की गई थी। अतिक्रमण के कारण लोक निर्माण विभाग ने रोड सेफ्टी के तहत नियमित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया है।  




यह भी पढ़ें : Balrampur News: ट्रेनें निरस्त होने से तीन गुना तक महंगा हुआ राजधानी का सफर




दरअसल, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान 13 अक्तूबर को महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में हुई हिंसा के बाद मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 23 लोगों के घरों पर शुक्रवार देर शाम ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया गया था। 


इन लोगों के घरों पर चिपकाया नोटिस


बहराइच के महाराजगंज में फारुख, अकरम, ननकऊ, मून, पप्पू, अब्दुल हमीद, मोहम्मद शरीफ, जावेद, समीउल्ला, हाजी शमीम, सईद अहमद, डॉ. फैशल, मोहम्मद हुसैन, अय्यूब, निजाम, नसीम, हाजी भोलूू, राजू खां, शमशुद्दीन, नजर मोहम्मद, अली अहमद, राजा, हाजी मेराज को नोटिस दिया गया है।


रामगोपाल के गांव की नाकाबंदी


पुलिस और प्रशासन ने हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के गांव की नाकाबंदी कर दी है। शनिवार सुबह से सोतिया मोड़ व खर्चहा चौराहे पर बैरीकेडिंग कर दी गई। गांव में मीडियाकर्मियों के जाने पर भी रोक लगा दी गई है। आने-जाने वालों का आधार कार्ड चेक किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.