Balrampur News: बलरामपुर जिलें के अब लैबुड़वा गांव में दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण

बलरामपुर जिले में तेंदुआ का खौफ पिछले एक महीने से कम नहीं हो रहा है। हलौरा में दस दिनों के भीतर दो तेंदुए पकड़े जाने के बाद अब बनकटवा रेंज के ग्राम लैबुडवा में तेंदुआ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: कूड़े में मिल गए 1.37 अरब रुपए



महाराजगंज तराई के बनकटवा रेंज के अंतर्गत लैबुडवा में बुधवार की रात तेंदुआ दिखाई दिया। प्रमोद वर्मा, राहुल शुक्ला, मुन्ना लाल यादव, श्याम लाल, जग्गन्नाथ, रामजस, श्याम बिहारी रमेश कुमार आदि लोगों ने बताया कि बुधवार की शाम को गांव के बाहर तेंदुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ खरझार नाले की तरफ भाग गया। बनकटवा रेंज के फॉरेस्टर जीवरखन ने बताया कि गांव में तेंदुआ दिखने की सूचना मिली है। टीम भेज कर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.