पुरानी बाजार तुलसीपुर के दिन भी संवरने वाले हैं। पुरानी बाजार तुलसीपुर में 1.92 करोड़ रुपये से सड़क, नाली के साथ ही प्रकाश का काम कराया जाएगा। यह कार्य नवरात्रि के बाद प्रारंभ होगा।
यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिलें में 12वीं की छात्रा बनी एक दिन की DM, 8वीं की छात्रा ने संभाला ADM का कार्यभार
जाम से मिलेगी निजात
नगर की पुरानी बाजार की सड़क के निर्माण के लिए लंबे समय से नागरिक मांग कर रहे थे। दरअसल, कई साल पहले बनी सड़क टूट कर पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गई है। रास्ता भी बहुत सकरा हो गया था, जिससे जाम और गंदगी दोनों की समस्या लोगों को सता रही थी।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने बताया कि सड़क पर लोगों के छज्जे और सीढ़ियां बनी हुई थीं, जिन्हें तोड़ने के लिए नगर वासियों से बात करके उन्हें इसके निर्माण के फायदे बता कर राजी कर लिया गया है। अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने बताया हनुमानगढ़ी चौराहे से मिल चुंगी नाका तक सड़क निर्माण, लाइट के लिए 40 पोल, नालियां एवं इंटरलॉकिंग का कार्य नवरात्रि के कुछ दिन बाद ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।