Balrampur News: अयोध्या की तर्ज पर बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में भी होगा दीपोत्सव, जलाए जाएंगे इतने दीप

हिमालय की तलहटी में बसे बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में दीपोत्सव की तैयारी तेज हो गई है।अयोध्या की तरह देवीपाटन मंदिर में  होने वाले दीपोत्सव में 11 हजार दीपक जलाए जाएंगे। इसको लेकर मंदिर प्रशासन आवश्यक प्रबंध करने में लग गया है।




यह भी पढ़ें : Shravasti News: श्रावस्ती से लखनऊ तक की हवाई यात्रा अब सप्ताह में तीन दिन, मात्र इतना है किराया




दरअसल, देवीपाटन मंदिर शक्तिपीठों प्रसाद में से एक है। यहां मां सती का बांया सौधन, स्कन्ध (कंधा) पाटम्बर समेत गिरा उसी समय से इस पवित्र स्थान मां पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर पड़ गया। इसके अलावा त्रेतायुग में मां सीता का पातालगमन भी देवीपाटन से ही हुआ था। उस समय की सुरंग यहां आज भी गर्भगृह में स्थित है। ऐसे में मां सीता से इस मंदिर का सीधा संबंध होने के कारण काफी अलग महत्व है।


मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि जिस तरह से अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम होता है, उसी तरह से देवीपाटन मंदिर में होता है। इस मौके पर 11 हजार दीपक जलाए जाते हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। दो दिन पूर्व में इसका पूर्वाभ्यास किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.