प्रकाशपर्व का त्योहार मंगलवार से शुरू हो रहा है। दीपावली को लेकर पुलिस ने सुरक्षा का एक्शन प्लान तैयार किया है। मिश्रित आबादी वाले करीब 50 कस्बों में विशेष निगरानी बढ़ाई गई है। पीएसी समेत 2500 पुलिसकर्मियों को थाना स्तर पर तैनात किया गया है। सीओ स्तर के अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे।
यह भी पढ़ें : UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह आने की उम्मीद
एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली को लेकर थाना स्तर पर सुरक्षा का माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। एसओ को उन सभी कस्बों में अलग से पुलिस पिकेट व गश्ती दल लगाने को कहा गया है, जहां पर दीपावली को लेकर दुकानें लगती हैं और खरीदारी के लिए भीड़ जुटती है। यहां पर सार्दी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को लगाया जाएगा। महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती अलग से की जाएगी। सीओ स्तर के अधिकारी पूरे सुरक्षा व्यवस्था की माॅनीटरिंग करेंगे।
676 स्थानों पर रखी जाएंगी प्रतिमा
दीपावली पर लक्ष्मी गणेश पूजन के लिए जिले के 676 स्थानों पर प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसको लेकर आयोजकों से वार्ता कर ली गई है। पूजन के साथ ही अन्य आयोजनों के संबंध में पुलिस अधिकारियों को गाइड लाइन के बारे में बता दिया गया है। हर पंडाल पर अलग से पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगा। सुरक्षा को लेकर शांति समिति की बैठक भी की जा चुकी है।
सजने लगीं दुकानें
बड़ा परेड ग्राउंड पर अस्थायी पटाखा की दुकानें सजाई जा रही हैं। यहां पर अग्निशमन विभाग की टीम को लगाया गया है। साथ ही अतिरिक्त निगरानी की जा रही है। नगर कोतवाल शैलेश सिंह का कहना है कि शहर में मोबाइल पुलिस टीम का गठन किया गया है। टीम भ्रमण करके नजर रखेगी।