जिस सड़क पर आवागमन करने से मरीजों का दर्द और बढ़ जाता था, वो सड़क मुख्यमंत्री के आवागमन पर रातों-रात चकाचक कर दी गई। उतरौला मार्ग से संयुक्त जिला चिकित्सालय होते हुए मेडिकल कॉलेज जाने वाली जर्जर सड़क का सीएम के आने से पहले नए सिरे से निर्माण करवा दिया गया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी जी ने देवीपाटन मंदिर में किया दर्शन-पूजन, गौसेवा कर बच्चों को भी दुलारा
इससे अब संयुक्त जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। मेडिकल कॉलेज के आसपास रहने वाले क्षेत्रवासियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस सड़क की सूरत बदल दी गई है। सीएम न आते तो शायद यह सड़क इतनी जल्दी न बन पाती। मुख्यमंत्री के आने से हम सभी लोगों और मरीजों के लिए दर्द कम हो गया है।