बलरामपुर जिलें के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनार गांव में श्रावस्ती के इकौना थाने के कोठारे गांव निवासी 45 वर्षीय मन्नू व उसकी 78 वर्षीय मां लखराजी की मंगलवार को हुई दोहरे हत्याकांड के बाद से लापता हुए परिजनों को पुलिस ने खोज निकाला है।
यह भी पढ़ें : Bahraich News : क्या पुलिस की लापरवाही ने रखी हिंसा की नींव
सभी को अलग अलग रखकर पूछताछ
दोहरे हत्याकांड के बाद गायब हुए परिजनों को पुलिस ने खोज निकालने के बाद पुलिस उनको अलग रखकर पूछताछ कर रही हैं। मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। पुलिस की एक टीम को श्रावस्ती के इकौना में भी भेजी गई हैं।
जाने क्या हैं पूरा मामला?
दरअसल, मंगलवार को सोनार गांव में मन्नू पासवान व उसकी मां लखराजी का शव उसकी ससुराल के कमरे में मिला था। मृतक के चचेरे ससुर गोरखनाथ ने पुलिस को तहरीर दी थी। कहा था कि मन्नू ने अपनी मां का कत्ल कर दिया लेकिन, मन्नू की मौत को लेकर उसने खामोशी साध ली थी। एक पहलू यह था कि वारदात के बाद से मृतक की पत्नी, बच्चे व बहू लापता थे। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने कई टीमें गठित की गई थी।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार का कहना है कि लापता हुए परिजनों को ट्रेस कर लिया गया है। उनसे जानकारी की जा रही है। सोनार गांव के दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। सीओ सिटी बृजनंदन राय, प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली शैलेश कुमार सिंह व सर्विलांस की टीम के साथ एक टीम मन्नू के पैतृक गांव इकौना थाना के पटना कोठारे भेजी गई है। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव को घटना के जांच की निगरानी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।