Balrampur News: पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को नियंत्रित करने का किया पूर्वाभ्यास

बलरामपुर पुलिस लाइन में शुक्रवार को बलवा नियंत्रण को लेकर पुलिस ने पूर्वाभ्यास किया गया। मॉकड्रिल में पुलिस टीम ने लाठी चार्ज कर बलवाइयों को नियंत्रित किया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: छह दिन से लापता वृद्धा का खेत में मिला शव




आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस लाइन में दंगा निरोधक उपकरणों के साथ पूर्वाभ्यास कराया गया। दंगा व बलवा होने की स्थिति में पुलिस की तरफ से की जाने वाली कार्यवाही के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं। अभ्यास के दौरान एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के बारे में जानकारी देकर उनको चलाने का अभ्यास कराया गया। बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया । एसपी विकास कुमार ने पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहने को कहा। इस अवसर पर सीओ सिटी बृजनंदन राय, सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह, सीओ ललिया ज्योतिश्री, सीओ तुलसीपुर राकेश सिंह व प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.