गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। आगामी वर्ष में 11, 12 और 13 जनवरी को गोरखपुर शहर में महोत्सव का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने संयुक्त बैठक की। जिसमें गोरखपुर महोत्सव में बुलाए जाने वाले कलाकारों के नाम को लेकर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें : Karwa Chauth Vrat 2024: प्यार और विश्वास के प्रतीक करवा चौथ के पावन पर्व आज, यहां देखें व्रत, पूजन मुहूर्त और चांद के निकलने का समय
कहां पर होगा गोरखपुर महोत्सव का आयोजन
गोरखपुर महोत्सव का आयोजन रामगढ़ताल किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश ग्राउंड में आयोजित होगा। आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव में कला, संस्कृति और खेल का संगम दिखाई पड़ेगा। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों, खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित भी किया जाएगा।
नामी सितारों के आने की संभावना
गोरखपुर महोत्सव में नामी सितारों के आने की संभावना जताई जा रही है। बालीवुड और भोजपुरी नाइट के साथ स्थानीय कलाकारों को भी मंच पर खूब जगह मिलेगी। महोत्सव की तैयारियां शुरु करने के लिए शुक्रवार को कमिश्नर सभागार में कमिश्नर कमिश्नर अनिल ढींगरा के नेतृत्व में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में कमिश्नर ने बताया कि महोत्सव में पारंपरिक खेलकूद, स्कूली बच्चों की प्रतियोगिता, शिल्प मेला आदि का आयोजन होगा। महोत्सव के लिए कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें डीएम उपाध्यक्ष हैं, जबकि एसएसपी, नगर आयुक्त एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं।