UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह आने की उम्मीद

उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 रिटेन टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नतीजे जारी होने के बेसब्री से इंतजार है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को इस माह के अंत तक रिजल्ट तैयार करने को कहा था। ऐसे में अनुमान है कि पुलिस बोर्ड की ओर से रिजल्ट इस सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय तक होगा फोरलेन सड़क का निर्माण, 34.60 करोड़ रुपए का भेजा गया प्रस्ताव




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणाम दिवाली से पहले घोषित कर दिया जायेगा। हालांकि अभी तक न ही यूपी सरकार और न ही प्रोन्नति बोर्ड की ओर से ऑफिशियल जानकारी साझा की गई है। किसी भी प्रकार की सूचना आते ही इस पेज पर अपडेट कर दिया जाएगा।


कहां और कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम


यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जायेगा जिसमें उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज होंगे। अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होते ही इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर पायेंगे

नतीजे चेक करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको आपको रिजल्ट से संबंधित एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।

अब आप इसमें अपने रोल नंबर की जांच कर सकेंगे।


अभ्यर्थी ध्यान रखें कि जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में होगा केवल वे ही भर्ती के अगले चरण फिजिकल एन्ड्योरेंस टेस्ट (PET) एवं फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। फिजिकल टेस्ट के लिए डेट्स का एलान लिखित परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद किया जाएगा। अनुमान के मुताबिक पीईटी एवं पीएसटी का आयोजन नवंबर या दिसंबर माह में करवाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.