Balrampur News: आखिरकार पिंजरे में फंसा दूसरा तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के तुलसीपुर रेंज के हलौरा में तेंदुआ आखिरकार सोमवार की शाम पिंजरे में कैद हो गया। तेंदुआ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। तेंदुए ने सोमवार सुबह ही पिंजरे में बंधी बकरी को निवाला बनाया था।




यह भी पढ़ें : Gorakhpur News: गोरखपुर महोत्सव की तैयारी शुरू, जानिए कब से होगी गोरखपुर महोत्सव की शुरुआत




10 गांवों के लिए दहशत बना था यह तेंदुआ 


तुलसीपुर रेंज के हल्लौरा, नवानगर, हथियागढ़, पुरैना, प्रेमपुर, पुरोहा, संग्रामपुर, जनकपुर, पिपरी-पिपरा, दुर्गानगर, बदलपुर, गनेशपुर, चैनपुर, निश्चलडीह व लौकीखुर्द आदि गांवों में पिछले दो माह से तेंदुए दी दहशत व्याप्त थी। इन गांवों के आसपास तेंदुआ लगातार दिख रहा था। तेंदुए ने कई मवेशियों पर भी हमला किया था। तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की तरफ से हलौरा में पिंजरा लगाया गया था। कुछ दिनों पहले भी एक तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ था। इसके बाद भी ग्रामीणों को अलग-अलग स्थानों पर तेंदुए आए दिन दिखाई पड़ते थे। तेंदुए को पिंजरे में फंसाने के लिए बीते दिन बकरी बांधी गई थी। सोमवार की शाम करीब सात बजे तेंदुआ पिंजरे में फंस गया। तेंदुआ पकड़े जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीणाें ने राहत की सांस ली। 


तुलसीपुर रेंज के रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि पिंजरे में तेंदुआ कैद होने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम गांव में भेजी गई है। ग्रामीणों को पिंजरे के आसपास न जाने की सलाह दी गई है। डीएफओ डॉ. एम सेम्मारन ने बताया कि सूचना मिली है, टीम मौके पर पहुंच रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.