बलरामपुर जिलें के दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की हकीकत जानने के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने नई सड़क व सेतु के लिए 15 अक्तूबर तक जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। सीएम ने कहा कि प्रस्ताव भेजिए, शासन से पैसा तुरंत मिलेगा। इसमें इस बात का ध्यान रखा जाए कि हर विधानसभा क्षेत्र को इससे आच्छादित किया जाए।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बस और कार की आमने-सामने हुई टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, चार घायल
बाढ़ का करें स्थायी समाधान
बलरामपुर कलेक्ट्रेट में बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राप्ती नदी के प्रकोप से बलरामपुर को बचाने के लिए बाढ़ का स्थायी समाधान खोजने को कहा। सीएम योगी ने कहा कि पहाड़ी नाले से आने वाली बाढ़ को रोकने के लिए विशेष प्रबंध किया जाए। उन्होंने थारू जनजाति ग्रामों के साथ-साथ अनुसूचित जाति ग्रामों में भी कैंप लगाकर कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त करने के लिए अधिकारियों को माइक्रोप्लान तैयार करने का निर्देश दिया।
सड़कों को दुरुस्त करने का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जल जीवन मिशन के तहत सड़कों की खोदाई करने के बाद तत्काल उसे सही कराने को कहा। अधिकारियों से कहा कि अगर इसके बाद भी सड़कें खुदी दिखाई पड़ रही हैं तो संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए। मुख्यमंत्री ने अभियान चलाकर राजस्व वादों का निस्तारण करने को कहा। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर राजस्व संबंधित मामलों का हल खोजने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी जी ने देवीपाटन मंदिर में किया दर्शन-पूजन, गौसेवा कर बच्चों को भी दुलारा
बैठक में जिलें के प्रभारी मंत्री राकेश सचान, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, गोरखपुर जोन के एडीजी केएस प्रताप कुमार, आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, एमएलसी मंजू सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम पवन अग्रवाल, सीडीओ हिमांशु गुप्त, एसपी विकास कुमार समेत कई अफ़सर मौजूद रहे।