Lucknow News: श्रावस्ती को बनाएंगे विश्व आध्यात्मिक केंद्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गठित पूर्वांचल विकास बोर्ड की यह बैठक देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के लिए खास रही। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुई बैठक में मां पाटेश्वरी देवी मंदिर, बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती, ट्रांसपोर्टनगर की स्थापना, फोरलेन, कौशल विकास केंद्र और वृहद औद्योगिक क्षेत्र समेत पूर्वांचल से जुड़े विकास के तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह ने कहा कि पूर्वांचल पूरी दुनिया में बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए आस्था का केंद्र है। मगर देवीपाटन मंडल से सीधे रेल व बस की कनेक्टिविटी नहीं है। ऐसे में एक प्रतिशत से भी कम बौद्ध श्रद्धालु श्रावस्ती पहुंच पा रहे हैं। काशी, अयोध्या और विंध्याचल से जोड़कर श्रावस्ती को विश्व आध्यात्मिक केंद्र के तौर पर विकसित किया जाना चाहिए।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: तुलसीपुर के लिए चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने कब से होगा संचालन




देश व दुनिया की आस्था के केंद्र काशी, अयोध्या और विंध्याचल से बौद्ध तपोस्थली श्रावस्ती को जोड़कर विश्व आध्यात्मिक केंद्र बनाया जाएगा। मंगलवार को तीन घंटे चली पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने फोरलेन, फ्लाईओवर, रेल और बस कनेक्टिविटी, छुट्टा पशुओं के संरक्षण, साफ-सफाई के साथ ही करोड़ों लोगों के धार्मिक व आध्यात्मिक केंद्र के तौर पर श्रावस्ती को विकसित करने की सिफारिश की। गोंडा के इटियाथोक ब्लॉक से जयाप्रभाग्राम को अलग कर नया ब्लॉक बनाने का प्रस्ताव सदस्य विजय विक्रम सिंह ने सीएम को भेजा है।





यह भी पढ़ें : सरयू पुल में फिर आई दरार, बंद हो सकता है चार जिलों का आवागमन




सदस्य संजय प्रकाश निषाद, विजय शंकर यादव, परदेशी रविदास, अरविंद सिंह पटेल, जितेंद्र पांडेय, राजकुमार शाही, डॉ. केपी श्रीवास्तव और आरके चौधरी ने कहा कि देवीपाटन मंडल की गिनती पिछड़े क्षेत्रों में होती है। मगर मौजूदा सरकार में तेजी से काम हुआ है। लखनऊ-गोंडा रोड पर क्राॅसिंग पर फ्लाईओवर के अलावा अयोध्या-गोंडा मार्ग को फोरलेन बनाने की आवश्यकता है। बैठक में विधायक बावन सिंह, कमिश्नर शशिभूषण लाल सुशील, डीएम नेहा शर्मा, विशेष सचिव पुलकित खरे, निदेशक विजय अग्रवाल, गोंडा सीडीओ अंकिता जैन, बलरामपुर सीडीओ हिमांशु गुप्ता समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.