सीएम योगी आदित्यनाथ जी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में लगभग दो हजार यूनिट बिजली हर दिन खपत होती है. कॉरिडोर बनने के बाद भार और बढ़ गया है. अब खपत कम करने के सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Bahraich News: बहराइच हिंसा में फिर नया मोड़... मुकदमा दर्ज कराने के बाद बीजेपी विधायक ने अब कही ये बात
मां विंध्यवासिनी धाम में बिजली की नॉनस्टॉप आपूर्ति के लिए 44 केवी सोलर प्लांट स्थापित होगा. सोलर प्लांट स्थापित होने से यहां लगातार बिजली की आपूर्ति की जाएगी और दिक्कत भी नहीं होगी. आपकी बता दें कि मां विंध्यवासिनी धाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मां विंध्यवासिनी धाम में लगभग दो हजार यूनिट बिजली हर दिन खपत होती है. कॉरिडोर बनने के बाद भार और बढ़ गया है. अब खपत कम करने के सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाएगा. मां विंध्यवासिनी धाम के पास 44 केवी का सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा. इसके लिए एक अलग से ग्रिड बनेगा, जहां से बिजली की आपूर्ति की जाएगी. सोलर से प्रतिदिन 500 यूनिट बिजली उत्सर्जित होगा. वहीं, बारिश के दिनों में 400 यूनिट बिजली बनेगी. यह बिजली ग्रिड के माध्यम से पॉवर कारपोरेशन को भेज दिया जाएगा. इससे बिजली की बचत होगी. वर्तमान में विंध्यधाम में बिजली आपूर्ति रुकने पर 160 केवीए का जनरेटर लगाया गया है. इससे धाम व गर्भगृह में बिजली की आपूर्ति की जाती है. निर्वाध आपूर्ति के लिए सोलर सिस्टम का सहारा लिया जाएगा.