Gorakhpur News: त्योहारों के लिए रेलवे की विशेष तैयारी, गोरखपुर से होकर जाएंगी ये 22 ट्रेनें

दशहरा से छठ पूजा तक देश भर से पूर्वांचलवासियों के अपने घर आने और वापस लौटने के लिए रेलवे प्रशासन ने भरपूर ट्रेनों का इंतजाम किए हैं। गोरखपुर से देश भर के लिए जहां 46 ट्रेनें चलाई जा रही हैं, वहीं 22 ट्रेनें ऐसी हैं जो दिवाली से छठ के बीच गोरखपुर स्टेशन से होकर गुजरेंगी। इनमें से अधिकांश ट्रेन, बिहार, पश्चिम बंगाल और दो ट्रेन असम-अरुणांचल तक जाएंगी।





यह भी पढ़ें : Shravasti News: श्रावस्ती से लखनऊ तक की हवाई यात्रा अब सप्ताह में तीन दिन, मात्र इतना है किराया




दिवाली में घर वापस लौटने वाली भीड़ 24 तारीख से गोरखपुर आने लगेगी। प्रमुख ट्रेनें तो पहले ही फुल हो गई थीं, अब स्पेशल में भी सीटें भर रही हैं। यात्रियों के लिए गोरखपुर और यहां से बिहार जाने के लिए सहरसा-सरहिंद, दरभंगा-दौराई, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, नागपुर-समस्तीपुर, ग्वालियर-बरौनी, आगरा फोर्ट-फारबिसगंज, गुवाहाटी-श्रीगंगानगर, कटिहार-अमृतसर, आनंद विहार-सीतामढ़ी, आनंद विहार-सहरसा, आनंद विहार-जोगबनी, दिल्ली-दरभंगा, जम्मूतवी-बरौनी, हापा-नाहरलगुन, मुंबई सेंट्रल-कटिहार समेत 22 ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 


दो दिन चलेगी ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 


डोमिनगढ़ स्टेशन पर चल रहे 14 से 25 अक्तूबर तक प्री-नान इंटरलाॅकिंग कार्य और 26 -27 अक्तूबर को नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य किए जाने के कारण निरस्त की गई ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का संचालन की अनुमति मिल गई है। पूर्व में 23 से 26 अक्तूबर तक निरस्त की गई ग्वालियर से चलने वाली ट्रेन का संचलन 23 एवं 24 अक्तूबर को होगा।


इसके अलावा पूर्व में 24 से 27 अक्तूबर तक बरौनी से चलने वाली निरस्त की गई बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का संचलन 24 व 25 अक्तूबर को बहाल कर दिया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.