बलरामपुर जिले में दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाईदूज को लेकर नेपाल सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है। एसएसबी और पुलिस के जवानों ने रविवार को सीमा क्षेत्र की पगडंडियों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में बोर्ड परीक्षा में बढ़े 4687 परीक्षार्थी, कॉलेजों का सत्यापन हुआ शुरू
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि नेपाल सीमा से सटे गांवों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए एसएसबी और पुलिस के जवानों की संयुक्त टीमें गश्त कर रही हैं। कोतवाली जरवा, गैसड़ी के साथ थाना पचपेड़वा और हरैया की पुलिस टीम, एसएसबी 9वीं और 50वीं वाहिनी के जवानों के साथ नेपाल सीमा से सटे गांवों और सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग की पगडंडियों पर पैदल गश्त कर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच की। सीमा से सटे गांवों में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को मादक पदार्थ तथा मानव गो तस्करी रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस को देने का कहा। टीमों ने नेपाल सीमा से सटे खबरीनाका, कोइलाबास और गुरुंग नाका आदि का भ्रमण किया।