मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय आदर्श की छात्रा रिफा खान को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। बीएसए शुभम शुक्ल ने रिफा को अपनी कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार सौंपा। रिफा ने कार्यालय के कर्मचारियों व जिला समन्वयकों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की बारीकियां समझीं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सड़क पार कर रहे अधेड़ की सड़क हादसे में हुई मौत
एक दिन की बीएसए बनीं रिफा ने जनपद में संचालित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा विद्यालयों के बारे में जानकारी ली। विद्यालयों में विद्यार्थियों के नामांकन, शिक्षकों की तैनाती के बारे में पूछा। शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की। बीएसए व समन्वयकों ने रिफा को विस्तार से जानकारी दी। बीएसए शुभम शुक्ल ने कहा कि शासन ने छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनाने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य छात्राओं में यह जज्बा पैदा करना है कि वह आगे सिविल सेवाओं में जाने का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए पूरे मनोयोग से जुट जाएं।