Balrampur News: बलरामपुर शहर में बंदरो को पकड़ने मथुरा से आएगी टीम, निजी अस्पतालों का लगेगा लाइसेंस शुल्क

नगर पालिका परिषद बलरामपुर अपनी आय बढ़ाने के लिए निजी अस्पतालों से लाइसेंस शुल्क लेगा। निजी अस्पतालों से 2018 के स्थान पर 2022-23 से शुल्क लिया जाएगा। साथ ही नगरवासियों को बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए मथुरा से विशेषज्ञ टीम बुलाने का कार्यादेश जारी किया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें को मिली मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल की सौगात, 24 करोड़ से होगा निर्माण




आदर्श नगरपालिका परिषद अध्यक्ष डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने नगर के सभी निजी चिकित्सकों के साथ पालिका सभागार में बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण करने का आश्वासन दिया। कहा कि 2022-23 से भी लाइसेंसिंग शुल्क लेने के निर्देश दिया। इसपर सभी ने सहमति देते हुए नगर में किसी भी प्रकार की समस्या का निस्तारण करने हर सम्भव का प्रयास की बात कही।


जंगल में छोड़े जाएंगे बंदर


आदर्श नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने बताया कि नगर में बंदरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। इससे आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वर्षों से इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी थी। पहली बार नगर पालिका द्वारा जनहित में बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाया जा रहा है। अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि नगर से बंदरों को पकड़वा कर जंगल में छोड़ने के लिए मथुरा-वृंदावन की विशेषज्ञों की टीम को कार्यादेश दिया गया है। नगर सीमा के अंदर से बंदरों को पकड़वा कर जंगल भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.