Balrampur News: अनिष्ट का भय बताकर दिया गया ठगी की घटना को अंजाम, जाने क्या है पूरा मामला

बलरामपुर जिले के विहार के सात गांवों में साधु वेश में पहुंचे ठगों ने अनिष्ट का भय दिखाकर भंडारा कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगकर फरार हो गए। 





यह भी पढ़ें : Balrampur News: जूड़ीकुइयां में नगर पंचायत पचपेड़वा के दफ्तरों को बनाने की तैयारी




जाने क्या हैं पूरा मामला?


करीब डेढ़ माह पहले बिहार के सासाराम रोहतास जिले के माती गांव में सात युवक साधु वेश में पहुंचे थे। यहां के रामकेश्वर शाह का बेटा जयंद्र शाह 20 साल पहले लापता हो गया था। सातों ठगों में से एक ने खुद को खोया हुआ जयेंद्र बताते हुए परिवार वालों का भरोसा हासिल कर लिया। इसके बाद घर पर संकट आने की बात बताई और कहा कि यूपी के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर देवीपाटन मंदिर में भंडारा कराना होगा। इसके बाद परिजनों से तीन लाख 50 हजार रुपये नकद, राशन, सोने व चांदी के जेवर ले लिए। लोगों को ठगी का पता तब चला जब वे भंडारे के लिए तय जगह पर पहुंचे। पीड़ितों ने बताया कि उनके घरों से वर्षों पहले उनके बच्चे लापता हो गए थे। साधु वेश में आए युवकों ने खुद को वही खोया हुआ बच्चा बताकर घरवालों का विश्वास हासिल कर लिया। इसके बाद परिवार पर अनिष्ट का भय दिखाते हुए इसके निवारण के लिए भंडारा कराने की बात कही। इससे डरे पीड़ितों में से किसी ने खेत बेचकर तो किसी ने गिरवी रखकर युवकों को पैसे दिए। ठगों का भेद खुलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


इसी तरह कैमूर जिले के इटई में अनिल नाम का युवक बनकर परिजनों से 50 हजार रुपये नकद, सोना चांदी का जेवर व कपड़ा राशन आदि ले लिया। यही नहीं ठगों ने कैमूर जिले के ग्राम ओयना जाकर गजानंद उपाध्याय के तौर पर अपनी पहचान बताकर 03 लाख 25 हजार रुपये नकद, जेवर, कपड़ा व राशन ठग लिया। उसी गांव का नखडू शर्मा बताने वाले ठग को परिजनों ने खेत बेच कर तीन लाख रुपये नकद, जेवर व राशन आदि दिया।


मुजान गांव में सुदामा शाह के बेटे ने खेत गिरवी रखकर तीन लाख रुपये, श्याम लाल शाह ने खेत गिरवी रखकर तीन लाख नकद, जेवर व राशन कपड़ा दिया। इसी तरह ठगों ने कोव्वाकोच गांव से छह लाख रुपये वसूले।


परिजनों ने सुल्तानपुर तक पहुंचाया था सामान


भंडारा कराने के नाम पर पैसे व गहने व राशन समेटकर निकले ठगों का परिजनों ने गाड़ी बुक कराकर सुल्तानपुर तक पहुंचाया था। यहां तक कि रामकेश्वर ने तो खुद को जयंद्र बताने वाले ठग को एक स्मार्ट फोन भी सिम सहित दिया था।


बलरामपुर पहुंचे परिजन तो खुली पोल


ठगों ने गांव वालों व परिजनों को बताया था कि 28 अक्तूबर को जयंद्र शाह का भंडारा आदि शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर जनपद बलरामपुर उत्तर प्रदेश में होना है। इसी तरह अन्य सभी का पूजन और भंडारा दिनांक 12 नवंबर 2024 तथा 27 नवंबर 2024 को निश्चित है। इसका निमंत्रण हम में से कोई एक साधु खुद आप सबके पास आकर देगा। उसी तिथि को देवीपाटन मंदिर पर आइएगा। आमंत्रण हर हाल में 20 अक्तूबर तक मिल जाने की बात कही थी। जब 20 तक आमंत्रण नहीं पहुंचा तो परिजन देवीपाटन मंदिर पहुंच गए। इसके बाद ठगों का सच सामने आ गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.