तुलसीपुर के देवीपाटन मंदिर के दक्षिण में स्थित पोखरा के सुंदरीकरण के लिए नगर पंचायत ने पहल की है। नगर पंचायत तुलसीपुर के प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आश्वासन मिलने से तालाब के तट के तीनों ओर स्थित परिषदीय स्कूलों के बच्चों के आवागमन के लिए पक्का रास्ता मिलने की उम्मीद जगी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सद्भाव मंडप के लिए अभी और करना होगा इंतजार
पोखरे को सजाने व संवारने के लिए नगर के विकास की रूपरेखा बनाकर नगर पंचायत तुलसीपुर अध्यक्ष कहकशां फिरोज के प्रतिनिधि अफरोज अहमद ने मुख्यमंत्री से मिलकर प्रस्ताव दिया। जिस पर इन कार्यों को कराने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव को निर्देशित किया है। देवीपाटन मंदिर के पूर्व तथा दक्षिण में दो पोखरे स्थित है। दोनों पोखरों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। इसमें आसपास के लोग स्नान आदि करते हुए धार्मिक कर्मकांड पूर्ण करते हैं लेकिन, अब इन पोखरों का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है। पर्यावरण और धार्मिक दोनों दृष्टिकोण से इन पोखरों का संरक्षण करना महत्वपूर्ण है। यही नहीं दक्षिणी पोखरे का तटबंध टूट चुका है। इसी तटबंध से होकर प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए करीब साढ़े पांच सौ बच्चे आते जाते हैं। पोखरे का सुंदरीकरण होने से बच्चों को स्कूल जाने का रास्ता भी सुलभ हो जाएगा।
इन मार्गो का निर्माण कराने की मांग
इसके अलावा नई बाजार चौक से इटवा चौराहे तक हार्ड मिक्स सड़क निर्माण, जेके हॉस्पिटल से डिहवा तक सीसी सड़क व सुरैया हास्पिटल के पास से नईमी अरबिक कालेज होते हुए टावर तक सीसी सड़क निर्माण की मांग की गई है।