बलरामपुर जिलें के ललिया थाना क्षेत्र के शिवपुरा बाजार में चोरी करते पकड़े गए युवक की व्यापारियों ने पिटाई कर दी। युवक के बाल मुड़वाकर बाजार में घुमाया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो : स्रोत - सोशल मीडिया |
यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिलें में 12वीं की छात्रा बनी एक दिन की DM, 8वीं की छात्रा ने संभाला ADM का कार्यभार
शिवपुरा बाजार में एक व्यक्ति की किराने की दुकान में रविवार को दोपहर 12.30 बजे एक व्यक्ति घुस आया। युवक दुकान के अंदर से सामान चोरी करने लगा। सीसीटीवी कैमरे में घटना देख लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर तमाम व्यापारी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने चोरी कर रहे युवक को पकड़कर उसकी पिटाई की और सिर के बाल मुड़वा दिए। उसे पूरे बाजार में घुमाया। बाल मुड़वाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। (हालांकि वायरल फोटो की पुष्टि UP47wale नहीं करता है।) व्यापारियों ने यूपी 112 को सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक नशेड़ी है। उसने शिवपुरा बाजार में एक दुकान से चोरी की थी। पकड़े गए युवक के विरुद्ध तुलसीपुर थाने में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। घटना की जांच की जा रही है।
जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई
शिवपुरा बाजार स्थित एक दुकान से चोरी करते पकड़े गए युवक की पिटाई व बाल मुड़वाने की सूचना मिली है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- योगेश कुमार, एएसपी उत्तरी बलरामपुर